Logo

मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र की हिफाजत व शान कायम रखने का संकल्प

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नबी मे रविवार की रात पचपनवां जश्न ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। हजरत मौलाना शायान रजा खां साहब पीलीभीत व सिद्धार्थ नगर के हजरत मौलाना मोइनुददीन अजहरी साहब ने अतीके साहब की मजार पर अपनी अपनी तकरीर पेश की। इसके बाद हैदर प्रतापगढ़ी व प्रयागराज के आकिबरजा ने अतीके मिल्लत की शान मे शायरी व तकरीर पेश की। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि के रूप में मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने हजरत अतीके मिल्लत कीे जिंदगी पर प्रकाश डाला। क्षेत्र के अमन चैन व शांति की सलामती के लिए मजार पर चादरपोशी भी हुई। कार्यक्रम के संयोजक साहबेसज्जादा हजरत मौलाना रहमानी मियां ने कार्यक्रम मे पहुंचे अकीदतमंदो का स्वागत किया। इस मौके पर मतलूब खां, मो. खालिद, बेलाल रहमानी, जियाउल खां, जाहिद खान, इम्तियाज अहमद, जर्रार अहमद, मोकीम खान, अब्दुल लतीफ, वसीम खान, इजहार हुसैन आदि मौजूद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.