भाटापारा- भाटापारा अवैध शराब के साथ 2 आरोपी नवीन जैन,दिनेश गोविंदानी गिरफ्तार।।
आरोपियों से पंजाब,हरियाणा की 9 पेटी ब्रांडेड शराब जप्त।।
शराब की घर पहुँच सेवा दे रहे थे आरोपी।।34(2) 36 आबकारी एक्ट किशोर न्याय अधिनियम की धारा 78,83 (2) के तहत की गई कार्यवाही।।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।