Logo

राशन न मिलने पर कार्डधारकों ने किया पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का घेराव

बीकापुर-अयोध्या। तारुन विकासखंड क्षेत्र के पेड़रा ग्राम पंचायत के कार्डधारकों को उचित दर विक्रेता द्वारा पिछले 3 महीने से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का राशन वितरित न किए जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त है। गांव के दर्जनो कार्डधारकों ने बीकापुर तहसील में पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा करते हुए आक्रोश जताया। पूर्ति निरीक्षक को शिकायत पत्र देकर राशन वितरित न करने वाले कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।  पेडरा ग्राम पंचायत के निवासी दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में संचालित सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार द्वारा विगत 3 माह से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का राशन ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है। हम ग्रामीणों को गुमराह करके अंगूठा तथा हस्ताक्षर बनवा लिया जाता है। और बाद में राशन ले जाने की बात कही जाती है। किंतु बाद में राशन नहीं दिया जाता। कोटेदार के क्रियाकलापों से वह लोग काफी परेशान हैं। पूर्ति निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों को जांच करवा कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.