Logo

सवारी बैठाने को लेकर दो टेम्पो चालको में मारपीट

व्यापारियों के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज चैराहे पर सवारी बैठाने को लेकर दो टेम्पो चालको में मारपीट हो गई। स्थानीय व्यापारियों ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया। इससे वहां पर अफरा तफरी मची रही। हालांकि अभी तक पुलिस को किसी ने तहरीर नहीं दी है। कंधई इलाके के गांव शीतलागंज निवासी अनिल सोनी उर्फ इलू आज दीवानगंज चैराहे पर अपना टेम्पो खड़ी करके सवारी बैठा रहा था। उसी समय पीछे से इलाके के देवनमऊ गांव निवासी इमरान टेम्पो लेकर पहुंचा तो अनिल के टेम्पो में टक्कर मार दिया। इसी को लेकर दोनो में विवाद होने लगा। विवाद बढ़ते ही दोनो में गाली गलौज व मारपीट होने लगी। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। साथ ही दोनो चालक जख्मी हो गए। स्थानीय व्यापारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर दोनो को शांत कराया। इसके बाद दोनो अपने आसपास के लोगो को बुलाकर वहां पर काफी देर तक खड़े रहे। उसी समय घटना की सूचना पाकर दीवानगंज चैकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इससे वहां पर खड़े लोगो एवं टेम्पो चालको में अफरा तफरी मच गई। एसआई अमित मिश्रा ने बताया कि किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.