Logo

बारिश ने नगर निगम की खोली पोल लोगों के सवाल – आखिर कहाँ है मेयर ?

अयोध्या । रामनगरी में देर रात से ही हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी हैं। बरसात शुरू होते ही शहर की तमाम गलियों में बरसात का पानी सड़को पर आ गया है। यहीं नहीं शहर की प्रमुख सड़के इसका उदाहरण है जहां सड़क के दोनों तरफ बनी नालियां उफान मरते हुए सड़को से जा मिली है। नगर के मोहल्ला सिविल लाइन , पुलिस लाइन , आर्यकन्या गली , कसाब बाड़ा , मेवतीपुरा से जनौरा रोड , देवकाली रोड आदि स्थानों पर जल भराव होने से लोगों के आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अयोध्या धाम की बात करें तो मोहल्ला स्टेशन रोड जलवान पूरा , रानोपाली , मोहबरा , कजियाना , सब्जीमंडी , मातगेड चौराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर भी जल भराव की स्थिति देखने को मिली। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा मिल गया हो लेकिन हकीकत ज्यों की त्यों हैं। वहीं नगर निगम के नगर आयुक्त ने बरसात से पूर्व ही शहर के नालों को साफ करने का दावा किया था कि आने वाली बरसात को लेकर निगम पूरा तरह सतर्क है इस बार नगर में जल भराव से पूरी निजात मिल जायेगी। जनता सवाल कर रही है कि  हमसे  टैक्स नगर निगम का लिया जा रहा है परंतु व्यवस्थाएं गांव से भी बदतर हैं । हमने मेयर का चुनाव इसलिए नहीं किया था कि हमारे दुख दर्द में शामिल ना हो।
Leave A Reply

Your email address will not be published.