वीडियो द्वारा दिए गये सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से सीएचसी कोरांव के मरीजों को मिलेगा सहयोग
कोरांव, प्रयागराज। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने से स्थानीय कोरोना योद्धाओं को मरीजों के उपचार में बहुत सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही ऑक्सीजन के लिए जिला अस्पताल पर निर्भरता कम हो जाएगी। उक्त बातें बीडीओ कोरांव रमाशंकर ने सीएचसी कोरांव को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराते हुए कहा। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के मरीजों के सम्यक उपचार हेतु पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन योजनांतर्गत सीएचसी कोरांव को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनुदान स्वरूप प्रदान किए गए हैं। सीएचसी के अधीक्षक डॉ जेके सोनकर ने कहा कि ये संयंत्र वातावरण से ऑक्सीजन को खींचकर मरीजों को उपलब्ध कराते हैं। कोरोना के उपचार के समय ऑक्सीजन को लेकर जो समस्या पैदा हो गई थी। इस संयंत्र के माध्यम से ऑक्सीजन की कमी को दूर कर मरीज का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने अनुदान स्वरूप इस संयंत्र को उपलब्ध कराने वाली योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि महामारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारें पूरी तरह कटिबद्ध हैं। अब इस अभियान में जनसहयोग भी अपेक्षित है। आमजन को जांच और टीकाकरण को गति प्रदानकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।