बाइक से हुई टक्कर में मारपीट, मुकदमा दर्ज
मऊआइमा(प्रयागराज)। दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के दौरान कहासुनी और मार पीट के बाद मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने एक नामजद दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के ग्राम दादनपुर झिंगहा निवासी पंकज कुमार पुत्र राम आसरे का कहना है कि वह अपनी भाभी रीतू पटेल को बाइक पर बैठा कर अपनी बहन कटरागुलाबसिंह जा रहा था। आरोप है कि जैसे वह ग्राम उमरिया सारी के पास पहुंचा एक अन्य बाइक सवार ने गलत दिशा में आ कर टक्कर मार दी । जिससे वह और उनकी भाभी गिर पडे और घायल हो गए। पंकज कुमार का आरोप है कि वह मोबाइल से बीडीओ बनाने लगा तभी उसे मारा पीटाई गया तथा मोबाइल छिन कर भाग गए। पंकज कुमार ने मऊआइमा थाने में ग्राम उमरिया सारी निवासी अखिलेश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह तथा दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।