Logo

डीएम ने कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण व परिसर में किया पौधरोपण

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कृषि भवन अहिमाने सुलतानपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समस्या के निदान हेतु कृषि भवन अहिमाने में स्थापित कन्ट्रोल रूम का शुभारम्भ किया ।  जिलाधिकारी को उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही द्वारा कन्ट्रोल रूम के विषय में बताया गया कि पूर्व से ही कन्ट्रोल रूम संचालित था, जिसे नये टेक्नोलाॅजी से पुनः सुसज्जित किया गया हैै। उन्होंने बताया कि जिसमें 2-2 कर्मचारियों की ड्यूटी 15-15 दिन के रोस्टर पर लगा दिया गया है कन्ट्रोल रूम सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक संचालित रहेगा। उप निदेशक कृषि ने यह भी बताया कि उक्त कन्ट्रोल रूम विशेषकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समस्या समाधान हेतु स्थापित किया गया है। किसान भाईयों समस्याओं जैसे-खाद, बीज एवं रसायन हेतु जिला कृषि अधिकारी सुलतानपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसका मोबाइल नं0-9120230103 है। जिलाधिकारी द्वारा  कन्ट्रोल रूम पर रखे पंजिका का अवलोकन किया गया, उन्हें यह भी बताया गया कि लैपटाॅप/कम्प्यूटर में एक्सेल सीट पर किसानों के समस्याओं का अंकन किया जा रहा है, ताकि उनकों ट्रेस करने में आसानी हो। जिलाधिकारी द्वारा सभाकक्ष में उपस्थित प्रवासी किसानों की बैठक को सम्बोधिक करने के पश्चात उप कृषि निदेशक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेखों का रख-रखाव सही पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु उप निदेशक कृषि कार्यालय परिसर अहिमाने में पौधरोपण भी किया गया। उन्होंने उपस्थित किसानों से अपील की कि सभी किसान पौधरोपण अवश्य करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.