Logo

संघ के सेवा कार्य के तहत टीकाकरण अभियान जारी

प्रतापगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य का अभियान निरंतर जारी है ।जिला कार्यवाह डॉ सौरभ पांडेय ने बताया  कि कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्तमान समय में टीकाकरण अभियान को लेकर विशेष भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।क्योंकि टीकाकरण कोरोना के विरुद्ध विजय प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण और प्रभावी उपाय है। संगठन का आह्वान है कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है टीका अवश्य लगवाएं और स्वयं को सुरक्षित करने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को सुरक्षित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं ।संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया ,जिसके फलस्वरूप समाज जागृत हुआ ।अधिक से अधिक लोग टीका लगवाने का प्रयास कर रहे हैं।  जिला कोविड प्रभारी प्रभाशंकर पांडेय ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण के साथ-साथ केंद्र पर रक्त परीक्षण और ओपीडी में भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है तथा गांव में थर्मल स्कैनिंग और मास्क वितरण का कार्य संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सतत चल रहा है।हम सभी को कोरोना से बचने के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने और अपना आत्मबल, मनोबल बनाए रखने की आवश्यकता है।प्रातः काल भारत माता पूजन के साथ सेवा कार्य आरंभ होता है। भारत  माता पूजन में सभी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कर्मचारी तथा उपस्थित बंधु भगिनी सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर शशिभाल त्रिपाठी,सर्वोत्तम पांडेय,शिवशंकर सिंह,कृष्णकांत मिश्र,पीयूष शुक्ल,संजीत शुक्ल,गौरव,रमेश पटेल,अतिथि शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.