Logo

समस्याआंे को लेकर पंचायत सफाई कर्मियों ने सौपां ज्ञापन

कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने समस्याओं को लेकर आज जिला पंचायत राज अधिकारी को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौपां। साथ ही सप्ताह भर में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान अध्यक्ष तीर्थराज गौतम ने बताया कि विकास खण्ड गौरा के 11 सफाई कर्मियो का वेतन माह मार्च 2021 का अविलम्ब भुगतान किया जाए। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के रामशिरोमणि वर्मा का चिकित्सा क्षतिपूर्ति रूका हुआ है। जिले में 2021 सफाई कर्मचारी नियुक्ति के बाद से उपकरण नहीं पाए है। इसके लिए प्रधान व सेक्रेटरी को निर्देशित करे। शासनादेश के अनुसार महिला सफाई कर्मियों को 5 किमी. परिधि के अंतर्गत उनके राजस्व ग्राम में नियुक्त किया जाय। सभी विकास खण्ड में जिन कर्मचारियों का वेतन रूका है उसका अविलम्ब भुगतान किया जाए। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे स्थानों पर साफ सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारियों को पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क, छिड़काव मशीन, ब्लीचिंग पाउडर, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। कर्मचारियों का रूका हुआ एरियर एवं बोनस दिया जाए। साथ ही जिले के अनेको कार्यालयो में सम्बद्ध कर्मचारियों को कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व ग्राम की सफाई करने हेतु कार्यमुक्त किया जाए। उन्होने कहा सप्ताह के अंदर कार्यवाही न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी डीपीआरओ की होगी। इस दौरान जिला महामंत्री अमर बहादुर यादव, रमाशंकर यादव, सुरजीत बहादुर, इन्द्रमणि वर्मा, शेख जमालुद्दीन, गया प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.