Logo

मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की रखी नींव धीरज ओझा

विधायक ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ

प्रतापगढ़। देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति पर कार्य करते हुए अंत्योदय के उत्थान में निरंतर जन कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ न केवल समृद्धिशाली राष्ट्र निर्माण एवं देश की सामाजिक-आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि आत्म निर्भर भारत की  नींव भी रखी। उक्त बातें विधायक रानीगंज धीरज ओझा जी ने मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने क्षेत्रीय कार्यालय बभनमई पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान महादान स्वरूप है क्योंकि हम रक्तदान करके किसी जरूरत मंद को स्वस्थ जीवन का आधार प्रदान करते है। बभनमई में आयोजित रक्तदान शिविर में विवेक शर्मा, अमित तिवारी, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, हरदेव पटेल, प्रदीप सिंह, शिवम पाण्डेय, रवि सिंह, अंकित पाण्डेय, आशीष कुमार, आमिर खान,हरदेव पटेल, सुशील कुमार मिश्र, सचिन गुप्ता, रोहित पाण्डेय समेत लगभग दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान पैथोलॉजिस्ट डॉ सुरेश सिंह, एलटी राजदेव पाण्डेय, फार्मासिस्ट प्रेम प्रकाश मिश्र, काउंसलर कुसुम गुप्ता की देखरेख में किया। इस दौरान प्रतिनिधि नीरज ओझा व शिवम ओझा, जिलाध्यक्ष भाजयुमो रवि गुप्ता, सत्यम ओझा, कृपा गिरि, हितेश त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, सुजीत सिंह, विपुल शुक्ल, अतुल शर्मा, रोहित बाबू, अजय यादव, अरविंद कुमार एवं पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.