Logo

रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना

जौनपुर।  बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर जनपद में  भी देखा गया। बुधवार की रात से छाये बादल गुरूवार बरस पड़े। रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही धान की नर्सरी डालने की तैयारी भी शुरू हो गई। इधर, बरसात की वजह से लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।  आसमान में पूरे दिन घने बादल छाए रहे। बारिश से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। कार्यालयों में कर्मचारी विलंब से पहुंचे।  कृषि वैज्ञानिकों को कहना है कि आगामी दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। किसान मौसम को देखते हुए धान की नर्सरी डाल लें। वर्षा को देखते हुए खेती का कार्य करें।   यास तूफान के कारण बारिश हो रही है। यह सिलसिला शनिवार तक चल सकता है।   तूफान के कारण बारिश से सब्जी किसानों को काफी क्षति उठानी पड़ रही है। इससे टमाटर, भिडी, करैला, परवल, नेनुआ व तरबूज की फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे हरी सब्जियों के दाम बढ़ने की भी आशंका है। काले घने बादलों की मौजूदगी के साथ ही रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। धरातल पर गर्मी की वजह से मिली नमी बादलों में तब्दील हो गई है। इसके चलते वर्षा शुरू हो गई है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा। औसत तापमान सामान्य से कम रहेगा। 29 मई को बारिश का सिलसिला थम जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.