मृतक के घर पहुंचे महापौर , न्याय दिलाने का दिया भरोसा
घटना की जानकारी से मुख्यमंत्री को कराया अवगत
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अमित मौर्या ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए महापौर नगर निगम ऋषिकेश उपाध्याय अमित मौर्या के आवास पर पहुंचे। परिवारी जनों से घटना के संबंध में विवाद के संबंध में सारी जानकारी प्राप्त किया और कहा की भाजपा पीड़ित परिवार के साथ है ।पार्टी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। संपूर्ण घटना से अवगत होने के बाद महापौर ने कहा की पुलिस की भूमिका संदिग्ध है यदि समय रहते पुलिस अपनी भूमिका को निभाती तो अमित मौर्या हम लोगों के बीच में होता और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसे दंड दिलाया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर से लेकर अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री के संज्ञान में संपूर्ण घटनाक्रम लाया जाएगा। अमित मौर्या के परिवार को व्यक्तिगत , पार्टी व सरकार के स्तर से भी हर संभव मदद दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। श्री उपाध्याय ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से कहा है कि इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लें और दोषी जनों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें यदि कार्यवाही में देरी की गई तो तो संपूर्ण प्रकरण मुख्यमंत्री को बता कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। यह प्रकरण बेहद संवेदनशील व मानवता को झकझोर देने वाला है कि एक इंसान केवल इंसाफ न मिलने की स्थिति में आत्महत्या कर लेता है ।यह साधारण घटना नहीं है। यह बात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को समझ कर ही त्वरित कार्यवाही करने की जरूरत है। भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही मृतक समाज का एक नागरिक भी था उन्हें जिन लोगों ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है । जांच उपरांत दोषी जनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है। स्वयं सहित संपूर्ण भाजपा अमित मौर्या की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देगी दोषियों को दंडित ही करना होगा।