Logo

डीएम ने गांव में कोविड-19 चेकअप कैंप का किया निरीक्षण

रूदौली-अयोध्या। डीएम अनुज झा ने कोरोना वायरस के खिलाफ गांव-गांव चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में कोविड-19 चेकअप कैंप का निरीक्षण किया व गांव में साफ सफाई के भी निर्देश दिए।डीएम कोरोनावायरस पॉजिटिव अमित तिवारी के घर भी गए और स्वास्थ्य की जानकारी ली।मुजफ्फरपुर गांव में डीएम के अचानक निरीक्षण करने की सूचना से तहसील व ब्लाक प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में गांव में साफ सफाई व सेनीटाइज का काम शुरू करा दिया गया।निरीक्षण स्थल तक सड़कें व नालियां चमाचम हो गई।गांव के अंदर कूड़े के ढेर वैसे ही पड़े रह गए।ग्रामीणों ने डीएम से बरसाती पानी निकालने के लिए व्यवस्था कराने की मांग की।ग्रामीणों की शिकायत है कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे पानी की निकासी बाधित है।डीएम अनुज झा ने मौके पर मौजूद एसडीएम विपिन सिंह से जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। डीएम अनुज झा ने ग्रामीणों से मास्क लगाने की अपील की।उन्होंने कहा लापरवाही बिल्कुल न करें।इस मौके पर एसएसपी शैलेश पांडे,सीडीओ,सीएमओ व ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.