Logo

कोरोना काल में बदहाल परिवार की मदद में जुटीं प्रताप सेवा समिति

सुलतानपुर। जहाॅ कोरोना के डर से आपसी रिश्ता समाप्त सा होता जा रहा है, रिश्तेदार, व पडोसी भी कोरोना ग्रस्त के घर तक नही जाना चाहते हैं, वही प्रताप सेवा समिति के कार्यकर्ता कोरोना से मृतक व्यक्ति की तेरहवीं की व्यवस्था देखने के साथ ही पूरे परिवार का कोरोना जाॅच भी कराया। संस्था ऐसे परिवार के खान-पान व अन्य आवश्यक सामान की व्यवस्था भी करा रही हैं। सुलतानपुर शहर निवासी मनोज श्रीवास्तव की कोरोना से 27 अप्रेल को मृत्यु हो गयी थी, जिनके अन्तिम संस्कार के बाद कोई भी क्रियाक्रम नही हुआ। मुखिया की बीमारी के चलते उनके घर में खाने को भी कुछ नही था। बीते 2 मई को बचपन बचाओं आन्दोलन के कार्यकर्ता सूर्य  प्रताप मिश्रा ने संस्था सचिव को सूचना दी कि सुलतानपुर शहर से सटे गाँव बघराजपुर में एक परिवार भूखे मर रहा है, जिसमें तीन बच्चें भी है। मृतक की पत्नी कोमा में है तथा एक बच्चा बीमार है। उनके परिवार को सहायता की जरूरत है, संस्था कर सके तो उत्तम होगा  इस सूचना पर सचिव के निर्देश पर प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन टीम के परियोजना समन्यवक संदीप वर्मा व टीम वर्कर सभाजीत को बघराजपुर स्थिति की सत्यता परखने पहुंचे, जिनकी वातस्विक दीनहीन दशा देखकर उनके घर पर एक सप्ताह का राशन तुरन्त पहुॅचाया गया। मृतक की पत्नी व बीमार चल रहे एक बच्चे का इलाज करवाया गया। संस्था सचिव विजय विद्रोही ने बताया कि मृतक मनोज श्रीवास्तव एक निजी स्कूल में शिक्षक थे और घर पर कोचिंग चलाते थे। कोरोना महामारी के प्रभाव में पिछले वर्ष से ही दोनो काम बन्द है। परिवार की आवश्कता को देखते हुये, जीव दया फाॅउण्डेशन के माध्याम से एक माह का राशन उपलब्घ कराया गया था किंतु इस कोरोना काल में कोई सहायता नही मिल पायी थी। 7 मई को चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों के सहयोग से 15 वर्षिय अक्षत ने अपने पिता का श्राद्ध किया तथा 9 मई को तेरहवी संस्कार सम्पन्न किया। इसमें ब्राह्मण भोज के लिए संस्था की टीआई परियोजना अधिकारी सीमा श्रीवास्तव व अन्य स्टाफ अर्चना, रोली सिंह आदि ने भोजन बनाने आदि की व्यवस्था स्वयं संभाली। परिवार की आकांक्षा -17 वर्ष, कुमुद-16 वर्ष व अक्षत 15 वर्ष को प्रशासन से सहयोग के लिए संस्था ने अनुरोध भी किया है। एक माह की राशन व्यवस्था, तेरहवीं संस्कार व अन्य आवश्यक व्यवस्था संस्था के माध्यम व सहयोगियो के द्वारा किया गया हैं।  उन्होंने समाज के दानवीरों का आह्वान किया है कि वह इस पीड़ित परिवार के सहयोग में आगे आये।
Leave A Reply

Your email address will not be published.