चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान के घर पर दबंगों का तांडव
करारी कौशांबी । करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव निवासी रवींद्र कुमार श्रीवास्तव का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुने हुए प्रधान के घर पर रात्रि में दबंगों ने चढ़कर गाली गलौज कर दिया। उक्त आरोप ग्राम प्रधान पवारा रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने गांव के कुछ लोगो पर लगाया है। आरोप है कि दबंग, प्रधान को मारने आए थे।मगर घर पर सिर्फ औरत और बच्चे होने के कारण दरवाज़ा नही खोला तो दबंगों ने दरवाजा बंद होने पर बाहर से ही गाली गलौज कर धमकी देते हुए चले गए ।प्रधान की पत्नी द्वारा बताया गया कि दर्जनभर लोग बीती रात को प्रधान के घर पर मारने की फिराक में गए थे। मगर घर पर प्रधान मौजूद ना होने के कारण उनकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला दबंगों ने जब दरवाजा न खोलने पर आक्रोश हो गए और वहीं पर दरवाजा पीटने लगे और गाली गलौज करने लगे। दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रधान अपनी भतीजे की अंतिम संस्कार में शामिल होने अन्य गांव गए थे ।प्रधान के ना होने पर दबंग द्वारा धमकी दी गई ।जिसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी अर्का महावीर पुर में नामजद तहरीर दे दी है ।प्रधान ने आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश को लेकर मुझे और मेरे परिवार पर हमला करने की फिराक में गाँव की दबंग मेरे पीछे पड़ गए हैं। चौकी में कोई कार्रवाई ना होने की वजह से एसपी को फोन पर इस बात की जानकारी दे दी गई है। एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।