दबोचे गए हरियाली उजाडने वाले दो अभियुक्त, वसूला गया जुर्माना
धनपतगंज/सुलतानपुर। वन विभाग ने थाना धनपतगंज क्षेत्र के ग्रामसभा टीकर चंदीपुर व सेवरा बदलू का पुरवा के रहने वाले दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है। बीते ११ मई को थाना धनपतगंज क्षेत्र के जनता मिश्रा पुत्र राम करन मिश्रा निवासी टीकर, चंदीपुर व रमाकांत तिवारी पुत्र राम अचल निवासी सेवरा बदलू का पुरवा के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए पचपन सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्रा के नेतृत्व में बीते कई माह से अवैध रूप से वृक्षों की कटान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अबतक के अभियान में दर्जनों वन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये जुर्माना वसूल किया जा चुका है। इसी क्रम में धनपतगंज थाना क्षेत्र भी कार्यवाही करते हुए 55 सौ रुपये का जुर्माना करते हुए मौके पर मौजूद लकडियां जब्त कर रेंज कार्यालय पांचोपीरन पर लाई गई तथा अभियुक्तो के विरूद्ध रेंज संख्या 2/2021-22 उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 तथा अभिवहन नियमावली की धारा 3/28 दर्ज करते हुए जुर्माने की कार्यवाही की गई। क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्र ने बताया कि डीएफओ सुलतानपुर के दिशा निर्देश में वन विभाग लगातार अवैध कटान करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। हमारी वन विभाग की टीम और क्षेत्र में सक्रिय मुखबिरो के द्वारा हमें मिलने वाली सूचनाओं पर विभाग लगातार काम कर रहा है। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहाकि यदि क्षेत्र में कहीं भी इस तरह की अवैध कटान हो रही है तो वन विभाग को अवश्य सूचना दें।