Logo

जिला प्रशासन तत्काल ऑनलाइन क्लासेस बंद कराएं- नवाब सिंह विद्यालय प्रबंधन सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां

अयोध्या। कोरोनाकाल में लोगों के सामने आर्थिक संकट छाया हुआ है। लोगों के कारोबार चौपट हो चुके हैं। निजी नौकरी करने वालों के पास काम धंधा नहीं है।कोरोना महामारी की जद में आए लोग उपचार में अपना सब कुछ खो चुके हैं। जानलेवा महामारी में निजी स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लासेस कराने से बाज नहीं आ रहा है। जबकि सरकार की ओर से ऑनलाइन क्लासेस स्थगित करने के निर्देश है। इसके बावजूद भी विद्यालय प्रबंधन सरकार के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। समाजसेवी एवं करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता नवाब सिंह ने बताया कि जिले में इस महामारी के दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलाकर फीस जमा करने का दबाव बनाने के संबंध में जिला अधिकारी को ट्वीट के माध्यम से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि जानलेवा महामारी में कोरोना काल के गिद्ध लोगों को नोच कर अपनी जड़ों को भरने में जुटे हुए हैं। समाजसेवी श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने लोगों के जीवन के सामने संकट पैदा कर दिए हैं। इस इस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से जिले के विद्यालयों द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लासेस को बंद कराएं। इसके बावजूद भी जो विद्यालय ऑनलाइन क्लासेस चलाएं उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। समाजसेवी ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस सरकार ने स्थगित कर रखा है। बावजूद इसके जनपद के विद्यालय ऑनलाइन क्लासेस चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे विद्यालयों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.