हम कोरोना की जंग तभी जीत पाएंगें जब ल₹सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करेंगे:सीएमएस
सुलतानपुर। जिला अस्पताल में मरीज व उनके तीमारदारों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता ठीक नहीं है, हम रात-दिन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए काम कर रहे है। हमारी अपील है कि लोग भारत व राज्य सरकार के द्वारा आमलोगों के लिए जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करें तो निश्चित तौर पर हम कोरोना वायरस की जंग जीत जाएगे। उक्त बातें जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाँ एससी कौशल ने कही। डा. कौशल ने बताया कि आए दिन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज हमारे डाक्टर व स्टाफ से अभद्रता करते हैं। जबकि हमारा प्रयास लगातार मरीजों को बेहतर इलाज व अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का रहता है। सीएमएस डाँ एससी कौशल ने मरीजों व उनके तीमारदारों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहाकि आपकी देखरेख व इलाज में जो डाक्टर, महिला स्वास्थ्य कर्मी, वार्डब्वाय तथा सफाई कर्मी लगे हैं ,उनसे अच्छा व्यवहार का परिचय दें।