राहगीरों व खिलाड़ियों को मास्क वितरित
सुल्तानपुर। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा कटका खानपुर में स्थित मुंशीगंज में राहगीरों व खिलाडियों में लगभग 150 मास्क का वितरण किया गया । इस मौके पर उपस्थित एसएफआई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह है। प्रतिदिन देश व प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और उतनी ही तेजी से मौत भी हो रही है। प्रशासन ने इसके चलते कोरोना कर्फ्यू भी रात को लगा दिया है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए और जागरुक करने के लिए एस एफ आई हर संभव प्रयास कर रही हैं । कोरोना के लिए लापरवाही न बरतने की सलाह दी गई मास्क पहनाकर लोगों को संदेश दिया कि मास्क का उपयोग करें व घर पर सुरक्षति रहें आपस में दूरी बनाकर रखें। आपदा काल के इस दौर में सभी को कंधे से कंधा मिलाकर जनहित में लोगों के लिए जमीन पर उतर कर कार्य करना चाहिए। जितना संभव हो सके हम लोगों की मदद करेंगे। तो वही पिछले साल से सबक न लेते हुए व्यवस्थाओं पर उस गति से कार्य नहीं हुआ। इसका परिणाम आज भयावह होता जा रहा है। कार्यक्रम में वैभव मिश्र, कैफ खान, अफसैन खान, आबिद खान, अल्तमश खान , राहुल सोनी, अलमश खान, दानिश खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।