Logo

ऑक्सीजन का प्रबंधन देखने पहुंचे डीएम एसपी

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा अमहट स्थित L-2 हाँस्पिटल का निरीक्षण किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में आँक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । ड्युटी पर मौजूद डाक्टरों से वहाँ की स्थिति का जायजा लिया गया व अवगत कराया गया कि मरीजों का सही से ख्याल रखना है, साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए । पेयजल व्यवस्था सही रहे आदि के सम्बन्ध में चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना को हराने के लिए “टेस्ट, ट्रेस,ट्रीट” की रणनीति के अनुसार कार्य जारी रखते हुए टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान रखा जायेगा । आप सब का सहयोग एवं भागीदारी ही मानवता की इस लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.