Logo

कोरोना ने निगल ली गोपाल जी भैया के रुप में एक और सख्शियत की जान

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के भतीजे की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर
कोरांव, प्रयागराज। लगातार कोरोना अपना कहर कोरांववासियों पर ढहाता हुआ शुक्रवार को एक बड़ी सख्शियत के रुप में गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज के प्रबंध समिति के प्रधान सभापति एवं राजघराने से ताल्लुकात रखने वाले बृजेश प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी भैया को भी निगल लिया। बताते चलें कि बीते 14 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ी जिसकी वजह से उनके परिजनों ने प्रयागराज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया और कुछ दिनों के बाद उनका आक्सीजन लेबल घटने के बाद डाक्टरों ने उनको आक्सीजन पर रखने का काम किया। बीच के दिनों में कुछ सुधार हुआ किन्तु फिर अचानक तबीयत बिगड़ी और कोरोना नामक कहर उन पर टूट पड़ा जिससे वह शुक्रवार को अपनी अंतिम सांसें लेते हुए दम तोड़ दिया। जैसा कि गोपाल जी भैया के नाम से प्रसिद्ध बृजेश प्रताप सिंह कोरांव तहसील के छड़गड़ा गांव के रहने वाले थे। माण्डा के राजा पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं डैय्या के राजा सीएसपी सिंह के भतीजे रहे गोपाल जी क्षेत्रीय लोगों में काफी मददगार के रुप में रहा करते थे। वह स्वभाव से काफी साधारण एवं कर्तव्यनिष्ठा वाले व्यक्ति थे। उनके आसमयिक मौत से लोगों में काफी दुख व्याप्त है और क्षेत्रीय जनों में एक के बा एक मौत से कोरोना के प्रति भय भी व्याप्त होता जा रहा है। उनकी मौत से विद्यालय परिवार भी शोक की लहर छा गयी। परिजनों के ऊपर तो मानो दुख का पहाड़ ही टूट पड़ा हो।
Leave A Reply

Your email address will not be published.