भूमि विवाद में मारपीट कई घायल, दस के खिलाफ रिपोर्ट
मऊआइमा (प्रयागराज)। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और तोड फोड हुई। पुलिस ने दोनों ओर से दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम घूरघाट निवासनीय किताबुन निशां पत्नी मोहम्मद शमीम का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर पडोसियों ने उसे मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी भी दिए । किताबुन निशां की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद मसी उल्ला ,शमशाद ,दिलशाद अली ,इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है । उधर दूसरे पक्ष के मसी उल्ला पुत्र रज्जब अली का आरोप है कि उनके विपक्षी एक राय होकर मारे पीटे और तोडफ़ोड़ किए । पुलिस ने मसी उल्ला की तहरीर पर मोहम्मद शमीम ,सरवर ,अनवर ,महफूज़ ,सैफूज ,अब्दुल हई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।