न्याय की उम्मीद में पीड़ित कर रहा है थाने की परिक्रमा
गोशाई गंज अयोध्या । गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गौहनियां परशुरामपुर निवासी शीतला प्रसाद वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम मिलन वर्मा के खेत में 26 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे विपक्षियों ने पीड़ित के खेत में आकर जबरदस्ती बल्ली गाड़ना शुरू कर दिया जिस पर पीड़ित मना किया तो विपक्षियों ने भद्दी भद्दी गाली से नवाजा इतने में पीड़ित की पत्नी देखा तो वह आई और वह भी मना करने लगी तब विपक्षी की मां बहन योजना के तहत पीड़ित की पत्नी को पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया । तब हल्ला गुहार सुनकर तमाम लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तब जाकर वहां पर मामला शांत हुआ जिसके संबंध में पीड़ित ने 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई व थाना गोसाईगंज में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन हल्का सिपाही नरेंद्र देव मिश्रा आज तक यही कह कर मामले को टाल मटोल करते हुए यही कहते रहे अभी बिपक्षी को बुलाया गया। हल्का सिपाही से कल वार्ता करने पर सिपाही ने बताया कि बुलाने पर जब विपक्षी नहीं आ रहा है तो मुकदमा दर्ज करवा दीजिए। पीड़ित न्याय की आस लेकर पीड़ित दिन में कई बार थाने की परिक्रमा करना पड़ रहा है लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो पाया।