अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गोसाईगंज- अयोध्या। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर को अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गोसाईगंज थाना में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल देर शाम गस्त के समय एक संदिग्ध युवक को गौहनिया आम के बाग के पास अबैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गस्त के दौरान आम के बाग के पास संदिग्ध युवक को देख कर तलाशी ली गयी तो अबैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र राम कुमार यादव निवासी महमदपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर बताया है। गिरफ्तार युवक का पहले का भी पास्को एक्ट का आपराधिक रिकार्ड है।गोसाईंगंज पुलिस ने युवक के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी राजेश यादव और आरक्षी नरेंद्र देव मिश्र शामिल थे।