राजेंद्र प्रताप मोती सिंह मंत्री ने जिला पंचायत के चुनाव में प्रीति मिश्रा के विजई होने का दिया आशीर्वाद
प्रतापगढ़ I जिला पंचायत के चुनाव में आज प्रतापगढ़ में काफी गहमागहमी रही। जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला कि प्रीति मिश्रा सेनानी लक्ष्मणपुर तृतीय से जिला पंचायत के चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रही हैं। कार्यकर्ताओं की पलटन बाजार में सेनानी निवास पर भारी भीड़ लग गई।
प्रीति मिश्रा सेनानी अपनी सास सिंधुजा मिश्रा सेनानी के साथ नामांकन के लिए निकली तो उनके आवास पर पंडित सुनील भराला मंत्री ,उमेश चंद्र द्ववेदी शिक्षक एम एल सी, धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, दिनेश शर्मा प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए घर से रवाना किया। कोविड-19 का पालन करते हुए साथ में भारी संख्या में लोग निकले। उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रीति मिश्रा को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। सांसद विनोद सोनकर हरिओम मिश्रा भाजपा अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला कोषाध्यक्ष ने भी उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथमेश मिश्र सेनानी डॉ अवंतिका पांडे पंडित आलोक ज्योतिषी बबलू मिश्रा प्रतिनिधि संगम लाल गुप्ता सांसद, डी पी इंसान पूनम इंसान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उपेंद्र नारायण पांडे एवं गोविंद नारायण ने प्रस्ताव किया।
Attachments area