Logo

आग से कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लखहरा में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण कई किसानों की गेहू की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के आने पर ही आग पर काबू पाया जा सका। लखहरा गांव निवासी राजाराम के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा का रूख पाते ही आग ने दिनेश सिंह, संतोष सिंह, बृजपाल, रोहित, जगदीश, विजय व रवि कुमार के भी खेत को अपनी चपेट में ले लिया। वहां पर मौजूद लोगो द्वारा शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद आग पर काबू नहीं हो सका। उसी समय घटना की सूचना पाकर उदयपुर तथा सांगीपुर से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड द्वारा करीब घण्टे भर तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना में किसानों की करीब बीस बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना से किसानों में मायूसी व्याप्त है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.