Logo

कौशल विकास प्रशिक्षण से स्वावलंबी बनें युवा

होलागढ़ (प्रयागराज)। सोरांव में आयोजित एक कार्यक्रम में  जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज के निदेशक दिगंबर नाथ मिश्र ने रविवार को हेल्थ सेक्टर के जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेड में प्रशिक्षित हुए दर्जनों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि युवा और युवतियां कौशल विकास कार्यक्रमो में स्वावलम्बन को आधार बनाएं। श्री मिश्र ने आगे कहा जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा कोविड-19 के समय भी गरीबों को यथासंभव मदद किया है , केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं ने मास्क बनाकर के गरीबों को निशुल्क वितरित किया है ।इसके साथ ही साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया था , कोविड-19 के बीच में रुकावट के बाद संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति प्रदान की गई और अब तक 1760 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जा चुका है जिसमें से तमाम युवा अपने रोजगार को भी स्थापित कर रहे हैं इसी क्रम में हेल्थ सेक्टर में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के तहत कुल 40 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जिसमें से २३ युवा प्रमाण पत्र प्राप्त करके विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग होम में जॉब कर रहे हैं और अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा सेल्फ एंप्लॉयड टेलर हेयर स्टाइल मेनी क्योर पेडी क्योर आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन बीकीपिंग कढ़ाई एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई बैचों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।  उन्होंने आगे कहा की सत्र 2020/21 के लिए कार्य योजना भारत सरकार को प्रेषित की गई है, जैसे ही मंजूरी मिलती है जनपद में कई तरह के स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गतिमान किया जाएगा, उक्त अवसर पर आलम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ मुख्तार आलम कंपाउंडर इरफान अहमद क्षेत्र सहायक राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Attachments area
Leave A Reply

Your email address will not be published.