Logo

कोविड टीकाकरण की समय सारणी जारी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशका अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ को अवगत कराया है कि 01.04.2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सामान्य व्यक्तियो को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश प्रेषित किये जा चुके है। देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण गतिविधि सम्पन्न की जा रही है। इसीक्रम में कोविड वैक्सीनेशन हेतु कर्मचारियों एवं अन्य समूह के लोगो को टीकाकरण के लिए पत्रकार एवं मीडिया से सम्बंधित व्यक्ति एवं खुदरा एवं बड़े दुकानदार। 10 अप्रैल बैंक एवं बीमा कर्मचारी। 12-14 अप्रैल स्कूल एवं कालेज के शिक्षक। 15-16 अप्रैल आटो रिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले एवं निर्माण कर्मचारी। 17-19 अप्रैल अन्य सरकारी अधिकारी/कर्मचारी। 20-21 अप्रैल न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील। 22-23 अप्रैल निजी कार्यालयो के कर्मचारी का टीकाकरण होगा। विशेष समूह से सम्बंधित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियो को कोविड टीकाकरण उनके पास की सीवीसी में कराना सुनिश्चित करे। इस हेतु सम्बंाित समूह की यूनियन एवं प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.