Logo

व्यापारियों ने एफआईआर पर थाना पहुंचकर किया घेराव

मानिकपुर में  तीन दिन  पूर्व सड़क दुर्घटना में दो व्यवसायी युवकों की हुई थी मौत
कुंडा/मानिकपुर- प्रतापगढ़। थाने में दर्ज एफआईआर की लीपापोती होने की आशंका की जानकारी पर गुस्साए व्यापारियों ने थाने का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया है। मानिकपुर नगर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व माल वाहक ट्रेलर की ठोकर से दो व्यवसायी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिस पर तत्काल मौके से पुलिस ने चालक समेत ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने दुर्घटना की जो फिर दर्ज की उसमें अज्ञात चालक दिखा दिया। जानकारी पर व्यापारीकरण भड़क गए। थाने पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है, क्योंकि पकड़ा गया चालक अभी भी थाने पर मौजूद है, तो फिर उसे अज्ञात में क्यों दिखाया गया। इस मौके पर मानिकपुर व्यापार मंडल संरक्षक अब्दुल हाशिम, अध्यक्ष मोहम्मद शाहिर, महामंत्री पंकज जायसवाल, आफताब, राजू जायसवाल, बच्चा सोनी, प्रदीप सोनकर, आकाश कसेरा, रमेश सोनी, शिबू कोटेदार व दिनेश सोनी सेमत बड़ी संख्या में व्यापरीकरण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.