Logo

टूटकर गिरे तार से करंट की चपेट में आने से दम्पत्ति की मौत खेत की सिचाई करने के दौरान हुआ हादसा

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव हण्डौर में खेत की सिचाई करते समय टूटकर गिरे जर्जर विद्युत तार से करंट की चपेट में आने से एक दम्पत्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
हण्डौर गांव निवासी रामलखन वर्मा 35 अपनी पत्नी गायत्री देवी 32 के साथ सोमवार को भोर में खेत की सिचाई गांव निवासी नियाज के नलकूप से कर रहा था। वह पानी जाने के लिए खेत में मेड़ बनाने लगा। उसी समय टूटकर गिरे बिजली के तार से करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर पत्नी गायत्री देवी बचाने पहुंची मगर वह भी करंट की चपेट में आ गई। वहां जानकारी होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही बिजली विभाग को फोन करके आपूर्ति कटवा दिया। घायल दम्पत्ति को फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सीओ जगमोहन, एसडीएम लालगंज कोतवाली प्रभारी, रणजीत सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। दम्पत्ति के चार बेटियां खुशबू 16, सविता 15, कविता 13, बबिता 10 एवं बेटा संगम 7 है। जो माता पिता की मौत के कारण अनाथ हो गए। बिजली विभाग की ओर से दो दो लाख रूपए का चेक क्षेत्रीय विधायक डा. आर.के. वर्मा की मौजूदगी में मृतक की बड़ी पुत्री खुशबू को प्रदान किया गया। पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से गांव में जहां मातम छाया है। वही परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक तीन भाइयों मे छोटा था। उसके दो बड़े भाई रामदेव एवं रामप्रताप है। मृतक खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था। उनकी मौत से पांचो बच्चे अनाथ हो गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.