वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भेंट किया ऊनी वस्त्र
वंदना मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन
प्रतापगढ़ । बृहस्पतिवार को वृद्ध आश्रम महुली माधवगंज में गत वर्षो की भांति वंदना मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतापगढ़ द्वारा वृद्ध जनों को ऊनी वस्त्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के सबसे वृद्ध जन 102 वर्ष के जगराम द्वारा विभिन्न गीतों के माध्यम से मौजूदा समाज में हो रही वृद्ध जनों की उपेक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों का उन्होंने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के ट्रस्टी अभिषेक तिवारी द्वारा की गई। अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि वृद्ध जनों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी अहसास होना चाहिए जिससे हमारे अभिभावक हम सब पर अपनी छाया सदैव बनाए रखें। परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा यहां आकर वास्तव में सुखद अनुभूति हो रही है। वृद्ध जनों की सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वृद्ध आश्रम के प्रबंधक मान सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इंसान के जीवन का सबसे भावुकक्षण यही होता है कि जिनको हमने जन्म दिया वह एक समय बाद उनके द्वारा थोड़ी सी अभिलाषा और लालच में छोड़ देते हैं परंतु समाज में आज भी ऐसे संवेदनशील लोग हैं जो प्रत्येक दशा में वृद्ध जनों की सेवा करने को तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर श्रीमती अनारकली तिवारी श्रीमती अर्चना पांडे, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती रंजना तिवारी, आयुष्मान शांडिल्य, आदित्य तिवारी, करुणेश पांडे, सचिन पांडे, सोनू उमरवैश्य आदि मौजूद रहे।