Logo

सप्लाई और डायट के खिलाफ कांग्रेसजनों का प्रदर्शन

प्रतापगढ़। जिला पूर्ति विभाग कार्यालय और डायट अतरसंड के खिलाफ कांग्रेसजनों ने रविवार को जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। डीएम आवास के बाहर प्रदर्शन के बाद एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी की पंचायत चुनाव समिति को लेकर बैठक जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला महासचिव संतोष तिवारी ने किया। बैठक में 12 सदस्य चुनाव  संचालन समिति 23 सदस्य चुनाव प्रचार समिति का गठन किया गया। इसके बाद कांग्रेस जनों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया।एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जिला पूर्ति विभाग में अनियमितता का बोलबाला है। यहां पर कोटेदारों को जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है चना तेल नागरिकों को न देकर ब्लैक किया जा रहा है। जांच के नाम पर कोटा निलंबित किए जाने का खेल जिले में चल रहा है। जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने  कहा कोटा बहाली के नाम पर कोटेदारों का शोषण कर धन उगाही की जाती है। पैसा ना मिलने पर कोटा निलंबित कर दिया जाता है।  शिक्षा विभाग के डाइट में छात्रों से उपस्थित के नाम पर धन उगाही की जा रही है। इस पर रोक लगनी चाहिए।इस प्रकरण में जल्द ही डाइट में तालाबंदी कर प्रदर्शन की तैयारी है। जिला महासचिव संतोष तिवारी ने बाबा बेलखरनाथ के ग्राम  गहरीचक के कोटे को तत्काल बहाल किए जाने की मांग करते हुए कहा तहसील में प्रमाण पत्र बनाने में की जा रही धन उगाही पर रोक लगाकर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाय। प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता वेदांत तिवारी, डॉ वीके सिंह जमुना पांडे, महेंद्र शुक्ला, सरोज कश्यप, अरुण पांडे, श्याम शंकर तिवारी, सलीमुल्लाह राईन, डॉक्टर अजय सिंह समेत कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.