भयहरणनाथ धाम में मन्दिर व मेला समितियों का हुआ पुनर्गठन
पूर्व प्रधान कमलाकान्त बने मेला व भोला नाथ मन्दिर व्यवस्था समिति के संयोजक
सच्चिदानन्द पाण्डेय को सचिव मन्दिर व अनिल मिश्र को सचिव मेला व्यवस्था का मिला दायित्व
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में भयहरणनाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान द्वारा मेला व मन्दिर व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु 2011 से उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशानुसार गठित मेला व मन्दिर उप समितियों का पुनर्गठन किया गया। मन्दिर व्यवस्था समिति के संयोजक पुजारी भोला नाथ को चुना गया वहीं मेला व्यवस्था समिति का संयोजक पूर्व प्रधान कमलाकान्त मिश्र को चुना गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल तथा संचालन महासचिव समाज शेखर ने किया। महासचिव समाज शेखर ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से दो उप समितियों श्री भव भय हरणनाथ धाम मन्दिर व मेला व्यवस्था समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें श्री भव भयहरणनाथ धाम मन्दिर व्यवस्था समिति का संयोजक पुजारी भोला नाथ तिवारी को संयोजक महेश्वरी पाण्डेय, सह पुजारी भयहरणनाथ धाम को सह संयोजक श्री सच्चिदानन्द पाण्डेय पूर्व कार्यालय प्रभारी को सचिव के रूप में चुना गया। श्री शत्रुघन सिंह, पूरे बैष्णव तेज बहादुर सिंह, हरि ओम पाण्डेय फूल चन्द्र पटेल मनीराम बर्मा शंकर लाल अग्रहरि गुरू ओम मिश्र राम चन्द्र गौतम संजय गुप्ता उमा शंकर सिंह बटुक नाथ अग्रहरि चुने गये। वहीं प्रबन्ध समिति से नामित सदस्य के रूप में जय प्रकाश सिंह को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में श्री भव भयहरणनाथ धाम मेला व्यवस्था समिति का भी पुनर्गठन सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें गौरा ग्राम के पूर्व प्रधान कमलाकान्त मिश्र को मेला संयोजक चुना गया। उप संयोजक के रूप में बुद्धि प्रकाश दुबे को चुना गया। सचिव के रूप में अनिल मिश्र चुने गये। सदस्य के रूप में पूर्व प्रधान पूरेतोरई सुरेन्द्र सिंह दिनेश शुक्ल शिव गोबिन्द शर्मा गंगाराम पाण्डेय घमेन्द्र पटेल पत्रकार स्ांकुल तिवारी दीपक जायसवाल कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र नीरज प्रदीप कुमार पुष्पाकर मदन लाल मौर्य राम चन्द्र विश्वकर्मा चुने गए। वहीं प्रबन्ध समिति से नामित सदस्य के रूप में आशुतोष सिंह अंकूर को चुना गया। तय हुआ कि दोनों समितियों को 18 सितम्बर से भयहरणनाथ धाम में प्रभावी होंगी। समितियों के कुशल संचालन हेतु दिशा निर्देश सामूहिक बैठक करके जल्द तय कर लिया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक देबी प्रसाद मिश्र उपाध्यक्ष संगठन डा0 अमर बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष प्रशासन बबन सिंह, उपाध्यक्ष वित्त एवं लेखा राजीव नयन मिश्र, सचिव संगठन राज किशोर मिश्र, सचिव संगठन अमरेश तिवारी ,सचिव प्रशासन चिन्तामणि त्रिपाठी, उपसचिव हेमराज अग्रहरि, संतोष कुमार द्विवेदी चन्दन तिवारी, रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी निरंजन मौर्य, यथार्थ शेखर,महरानी दीन शर्मा आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।