कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मे होगा आज बरबसपुर गांव में प्रधान पद का उप चुनाव
चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी के जवान हुए तैनात
बाघराय । विकासखंड बिहार के बरबसपुर गांव मे छ सितंबर को होने वाले प्रधान पद के उप चुनाव में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं आज विकासखंड मुख्यालय से निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी को बूथ बरबसपुर गांव जाने के लिए रवाना किया गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी के जवान आज से ही तैनात हो गये है चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है यसडीयम कुंडा सीओ सदर व थानाध्यक्ष बाघराय गांव में जाकर पीएसी बल के साथ गांव में भ्रमण कर रहे हैं कल सभी प्रत्याशियों के भागय के फैसले के लिए मतपेटिका में गांववासियों के मत पेटी में बंद हो जाएगे गांव में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं