स्कूली बच्चों का भविष्य व सामाजिक सरोकार से जोड़ने में शिक्षकों की अहम भूमिका
प्रयागराज। स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। उक्त बातें शिक्षक दिवस के अवसर पर केपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र सिंह ने कही। इससे पूर्व श्री सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथियो ने सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णनन् के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया। इस अवसर पर कालेज के पांच शिक्षक राकेश कुमार, नवीन चंद्र, सोमनाथ बरन, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव एवं स्वाती मिश्रा को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भारत के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पिता मुंशी शारदा प्रसाद जो इस कालेज में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं के छाया चित्र का अनावरण कर उसे कालेज को समर्पित भी किया गया। अखिलेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके महनीय चरित्र की सराहना की। कार्यक्रम में महामंत्री कायस्थ पाठशाला एस. डी. कौटिल्य विशिष्ट अतिथि थे।अध्यक्षता पूर्व अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. सुधा प्रकाश ने किया।सभी का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह ने एवं कार्यक्रम का संचालन खेल प्रवक्ता उमेश कुमार खरे ने किया। अति. सचिव प्रदीप सिन्हा , प्रबंध समिति के सदस्य श्री विजयेन्द्र श्रीवास्तव, सुदीप, दिनेश, ओ.पी. सिंह , एस. के. यादव डॉ. संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ऋद्धिका अस्थाना एवं तमाम छात्र-छात्राएं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं द्वारा गीत एवं नृत्य के माध्यम से बहुत ही सुंदर गुरू वंदना प्रस्तुत कर गुरुजनों को नमन किया गया।
.