जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें : सांसद विनोद सोनकर
कुंडा नगर के गांधी नगर में 250 केवीए ट्रांसफार्मर का फीता काट कर किया उदघाटन।
कुंडा के निर्माणाधीन रोडवेज बसअड्डा का किया स्थलीय निरीक्षण।
कुंडा प्रतापगढ़। जन समस्याओं का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता पर करें। सरकार की मंशा है कि जन समस्याओं का निस्तारण समय पर हो। उक्त बातें कुंडा के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में जन सुनवाई के दौरान कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने कही। अपरान्ह एक बजे से लेकर 4 बजे तक जन समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इसके बाद कुंडा नगर के गांधी नगर में सांसद विनोद सोनकर ने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उदघाटन किया। उपरोक्त ट्रांसफार्मर सांसद ने अपनी निधि से दिया था। इसके बाद कुंडा नगर में स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बसअड्डा का स्थलीय निरीक्षण किया। सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए। यात्रियों को बैठने के यात्री सेड बनवाने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया। इस दौरान भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,अधिशाषी अभियंता विद्युत उमाकांत, उपजिलाधिकारी वी के प्रसाद, हीरागंज चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, मानिकपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू, सतीश चौरसिया, महेश सिंह फौजी, सरोज तिवारी, डा सुमन साहू, आनन्द तिवारी, राकेश मोदनवाल, सिद्दार्थ एमएम शंकर श्रीवास्तव,आशुतोष मणि द्विवेदी,प्रधान सूरज शुक्ल, रोहित मिश्र,भोला सेठ, रामकुमार कोरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।