Logo

परीक्षाफल एवं पुरस्कार पाकर चहके बच्चे

कुंडा । नगर के फरेंदूपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें वार्षिक अंक पत्र वितरण के साथ  प्रत्येक क्लास मे अव्वल आने बच्चों को स्मृति चिन्ह  देकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की वाणी वंदना से हुई इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक वी. राजू नायडू ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित कर छात्र छात्राओं को बधाई दिया और लगन तथा मेहनत के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।  कक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों में  सिद्धार्थ , यशस्वी, आभास ,श्रेया, जाह्नवी, सृष्टि, अदीरा, प्रिंस अरु, जाह्नवी, मिनसा, स्तुति, आमीन, अनन्त,अखण्ड, शुभांश ,वर्तना, प्रिया, अदिति,सक्षम, दिव्यांश श्रुति, अदिति ,सुनिधि, आभा, सौहार्द ,आस्था, कार्तिकेय बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।आभार डॉ राजश्री पांडे ने जताया। इस अवसर पर सुनीता सैनी, रुचि , अमरीन,नाजरीन ,उमरा ,अंकिता सुनीता , विपिन ,अतुल , अनिल , मुन्ना पाण्डेय, मुजनबी तथा अभिभावकों की मौजूदगी रही ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.