Logo

ब्लॉक में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दो यूनानी तथा होम्योपैथिक बनेगी अस्पताल: डा. राकेश सिंह

 सगरा सुंदरपुर । लक्ष्मणपुर विकासखंड को आदर्श विकासखंड बनाने के लिए प्रतिबद्ध भाजपा नेता एवम ब्लाक प्रमुख पति डॉ राकेश सिंह ने  विकास की एक और ऐतिहासिक कडी को जोड़ने का प्रयास किया है । जिसमे डा राकेश सिंह द्वारा सोमवार  को उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक  से ब्लॉक लक्ष्मणपुर में चार  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  के साथ  ही यूनानी तथा होम्योपैथिक अस्पताल के भवन निर्माण के लिए धन आवंटित करने लिए  कहा , जिस पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा नेता एवम ब्लाक प्रमुख पति डॉ राकेश सिंह दवारा  की मांग को पूर्ण करने का आश्वासन  दिया । भाजपा नेता एवम ब्लॉक प्रमुख पति डा  राकेश सिंह द्वारा  चमरूपुर (बलीपुर परसन) , रामपुर कल्हवारी ,  उमरौडा तथा दूल्हेपुर मे प्राथमिक स्वास्थ्य निर्माण करने तथा सगरा सुंदरपुर मे होम्योपैथिक अस्पताल ,साहबगंज बाजार में किराए के कमरे मे संचालित यूनानी अस्पताल को जमीन आवंटित करने की मांग को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बड़ी गंभीरता के साथ लेते हुए और इन अस्पतालो बनाने की घोषणा की है ।ज्ञात हो कि इन अस्पतालों के बन जाने से ब्लाक के 45 गांव के लोग  इन नजदीकी अस्पतालों से जुड़ कर स्वास्थ्य लाभ  ले सकेगे । उनके द्वारा लक्ष्मणपुर ब्लॉक मे छ अस्पताल बनाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने सराहना की है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.