उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार पांच आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर
24 घंटे अरशद कटरा, नियाज़, सजर, कैश और राकेश से पूछताछ करेगी पुलिस
प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में 21 मार्च को गिरफ्तार अरशद कटरा, नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश मोहम्मद व राकेश कुमार से पुलिस अब 24 घंटे तक पूछताछ करेगी। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने 24 घंटे की सभी पांचों आरोपियों की रिमांड मंजूर की है।
पकड़े गए पांच लोगों में से दो गुर्गे उमेश पाल हत्याकांड की पूरी कहानी जानते हैं। वे लगातार शूटरों के संपर्क में थे। गिरफ्तार किया गया शख्स, माफिया डॉन अतीक अहमद के चकिया इलाके का ही रहने वाला है। उसके बाबा और पिता भी अतीक के लिए काम करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान हैं।
पुलिस के मुताबिक नियाज अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले रेकी की थी। अतीक के बेटे असद ने सजद को आईफोन दिया था। सजर ने ही उमेश पाल की लोकेशन दी थी। अरशद खान उर्फ अरशद कटरा भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था।
कैश अहमद अतीक का ड्राइवर था। वह पिछले 16 साल से अतीक के लिए काम कर रहा था। कैश अहमद की निशानदेही पर ही पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित मकान पर भारी मात्रा में कैश और हथियार बरामद किया था। राकेश कुमार अतीक के लिए 19 साल से काम रहा था। असलहों को छिपाने में इसकी अहम भूमिका थी।