Logo

भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव से प्रेरित हो युवा

प्रतापगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले भर में महान क्रांतिकारी भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा चुंगी स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पीबी डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे क्रांतिकारीयों के विचारों से ओतप्रोत होने की आवश्यकता है। युवावों को अपना हीरो व पथ प्रदर्शक देश के महापुरुषों को बनाना चाहिए। जिला प्रमुख डॉ ब्रह्मानन्द सिंह ने कहा समाज व राष्ट्र हेतु कार्य करने की तीब्र शक्ति बचपन से ही निखरने लगती है। ऐसा तेज भगत सिंह के अंदर विद्यार्थी जीवन से ही प्रस्फुटित हो रहा था। एमडीपीजी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अमित देव ने युवा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जलियावाला भाग हत्याकांड से भगत सिंह का जीवन बहुत प्रभावित हुआ। विद्यालय से लौटते समय जब भगत सिंह जलियावाला बाग की मिट्टी को रक्त से लथपथ देखा तो अपनी श्याही की दवात में उस मिट्टी को भर लिया और प्रत्येक दिन उसी मिट्टी का तिलक लगाया करते थे। एक छोटे से बाल मन में इस प्रकार देश भक्ति की भावना का जागरण हम सभी को प्रेरित करता है। शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा जो शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को न जानता हो। ब्रिटिशों से भारत की आज़ादी के लिए उनके द्वारा किये गये बलिदान को दुनिया जानती है। देश की स्थिति ने एक होनहार बालक की मनोदशा को इस प्रकार बदल दिया की अपने कार्यों से इनका नाम भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया। 23 वर्ष की आयु में देश के लिए फांसी पर झूल कर भगत सिंह पूरे देश में “इंकलाब” की ज्वाला भड़का दिए। भगत सिंह जानते थे कि भारत में और भगत सिंह की आवश्यकता है जो उनके फांसी के बाद ही तैयार होंगे। जिला संयोजक रमेश सिंह पटेल ने कहा कि जब कभी हम अपने देश के शहीदों के बारे में पढ़तें है तो हमारे अंदर भी उनके जैसे बनने की इच्छा उत्पन्न होती है। इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष डा धर्मेंद्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष अजित सिंह,डॉ शैलेश पांडेय,अनिकेत तिवारी,ध्रुव शुक्ला,अतिथि,कार्तिकेय,उत्कर्ष,सचिन,आदित्य प्रजापति सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.