दनिशाल और अरमान के खेल से दौलत हुसैन फाइनल में
प्रयागराज। मोहसिन सिद्दीक़ी क्रिकेट टूर्नामेट दौलत हुसैन मैदान पर फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब और दौलत हुसैन के बीच खेला हुआ यह मुक़ाबला जिसको दौलत हुसैन ने 8 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर फोर्ड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया बल्लेबाज़ी करने उतरी फोर्ड ने निर्धारित 40 ओवर के खेल में 32 ओवर में 10 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसमें आकाश कुमार साहू 74,शिवम् यादव 28, बॉबी सेन 22, रन बनाए। गेंदबाज़ी में दौलत हुसैन की ओर से मो अरमान 4, निर्भय सिंह 3, दनिशाल निज़ाम 2 विकेट लिये जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दौलत हुसैन 15 ओवर में 2विकेट खोकर 179 रन बना लिये जिसमें दनिशाल निज़ाम नाबाद 126रन 12 छक्के और 9 चौके, विपुल राजेश चौधरी 44रन बनाए।
गेंदबाज़ी में फोर्ड की ओर से ईशांत और शिवम् यादव ने 1-1 विकेट लिए। फ़ाइनल मुक़ाबला रमज़ान के कारण दौलत मैदान पर 5 मई को दौलत हुसैन और श्री सहायक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा यह सूचना दौलत हुसैन के क्रिकेट कोच मो रिज़वान ने दी है।