Logo

अराजक तत्वों को अपना डिटेल न बताएं

नैनी(प्रयागराज)। मुख्य कोषाधिकारी शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कोषागार प्रयागराज के नाम से पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को पेशन से सम्बंधित डाटा बताकर एरियर तथा अन्य भुगतान करने का लालच देकर उनसे बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या तथा मोबाइल नम्बर में प्राप्त ओ0टी0पी0 संख्या मांग कर उनके खाते से अवैध तरीके से आहरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार स्तर से किसी भी भुगतान हेतु दूरभाष/मोबाइल से बैंक खाते/आधार/ओ0टी0पी0 की कोई भी जानकारी पेंशनरों से नहीं मांगी जाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की अपेक्षित सूचना से किसी को भी दूरभाष/मोबाइल से अवगत न करायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.