Logo

अपनी संस्कृति पर गर्व करने का भाव जागृत करना हम सब का कर्तव्य: मनोज जी

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा,विक्रम संवत 2080 के अवसर पर वर्ष प्रतिपदा उत्सव और पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज जी ने कहा कि आज का दिन भारतीय संस्कृति और परंपरा के लिए सर्वोत्कृष्ट दिवस है| आज ही के दिन सृष्टि की रचना हुई | भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी आज ही हुआ था| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था| मनोज जी ने कहा समाज को दिशा देना और अपनी संस्कृति पर गर्व करने का भाव जागृत करना हम सब का कर्तव्य है| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता समाज के प्रति अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन करते हैं| उन्होंने कहा कि समाज की दुराचारी शक्तियों के सर्वनाश के लिए समाज को काली और दुर्गा का रूप उसी प्रकार का रखना होगा जैसे मां काली ने रक्तबीज का संहार करने के लिए रक्त की बूंद को पृथ्वी पर नहीं गिरने दिया| आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिवस है| भारतीय सनातन परंपरा और ज्योतिष वैज्ञानिक काल गणना पर आधारित है| अनादि काल से चली आ रही परंपरा के प्रति हमें गर्व है |हम सभी आने वाले समय में समाज को एकता के सूत्र में जोड़कर,समरसता का भाव स्थापित कर ,संगठित, समृद्ध और सशक्त समाज की स्थापना करने के साथ-साथ सशक्त गौरवशाली राष्ट्र की स्थापना के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति से प्रयास करें |कार्यक्रम के पूर्व में डॉ हेडगेवार जी के चित्र पर मनोज जी, जिला संघचालक चिंतामणि और नगर संघचालक मुरलीधर केशरवानी ने पुष्पार्चन किया |उद्बोधन के पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा घोष की ध्वनि पर संचलन निकाला गया| संचलन तुलसी सदन से प्रारंभ होकर बाबागंज, पंजाबी मार्केट, श्रीराम चौराहा,घंटाघर होते हुए तुलसी सदन पहुंचा| इस अवसर पर स्थान- स्थान पर मातृशक्ति द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई| कार्यक्रम में अतिथि परिचय राजा सिंह द्वारा कराया गया| इस अवसर पर जिला प्रचारक शिव प्रसाद,नगर संघचालक नितेश खंडेलवाल,विभाग कार्यवाह हरीश, जिला कार्यवाह डॉ सौरभ पांडेय, डॉ रंगनाथ शुक्ल, कार्तिकेय, शीतांशु, प्रभा शंकर,देवदत्त, हरिओम मिश्र,रवि गुप्ता, महेश गुप्ता, रामजी केसरवानी,सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, डॉ सुधांशु उपाध्याय, डॉ राजेश्वर, सुरेंद्र प्रसाद,विजय पटेल, हेमंत,दिनेश अग्रहरि, विनय शुक्ला, जय शंकर सोनी आदि उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.