मांगो को लेकर जन अधिकार पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन राज्यपाल को सम्बोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन सौपां
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जन अधिकार पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून नई शिक्षा नीति व श्रम नीति की खमियो, प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियो, डीजल पेट्रोल के कीमतो मंे बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लेने, सरकार द्वारा पिछले वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमीलेयर व्यवस्था लागू करने के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को सम्बोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपकर मांगो का निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ज्ञापन में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई एवं आरक्षण समाप्त किये जाने एवं क्रीमिलेयर की व्यवस्था लागू किए जाने के विरूद्ध भागीदारी संकल्प मोर्चा के आवाहन पर जन अधिकार पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को अवगत कराया है। प्रदेश में चारो तरफ पिछड़ो, दलितो, अल्पसंख्यको के उपर हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही है जिनमें से तमाम घटनाओ को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है किन्तु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिलकुल खत्म हो गया है। डीजल पेट्रोल की कीमते बढ़ रही है। इस सम्बंध में जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा पिछले 1 जून से 7 जून तक लगातार धरना प्रदर्शन भी किया गया। उसके बाद भी लगातार प्रत्येक सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है। आज धरना प्रदर्शन का 39वां सोमवार है और प्रत्येक सोमवार को महामहिम को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है किन्तु शासन/प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एक स्वस्थ लोक तंत्र में जनता की आवाज की इस प्रकार की अनदेखी अच्छी नहीं है। इस दौरान परमजीत मौर्य, अरूण कुमार मौर्य, आदित्य कुमार मौर्य समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।