क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ़ । पंचायती राज विभाग के प्रयागराज मंडल के उपनिदेशक जयदीप तिवारी के निर्देशन एवं नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ में ब्लॉक कुंडा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुंडा ब्लॉक के 70 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया।जिसमे पंचायती राज प्रशिक्षक रत्नेश शर्मा ने क्षेत्र पंचायत के गठन कार्यों तथा राज्य वित्त आयोग तथा केंद्र वित्त आयोग के विषय में तथा क्षेत्र पंचायत की सामतियो के बारे में विस्तार से चर्चा किया। पर्यावरण सेना प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंचायती राज विभाग अजय क्रांतिकारी ने प्रशिक्षक के रूप में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति विषय पर 17 लक्ष्यों को पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित 9 थीम पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर पंचायतों के माध्यम से सामुदायिक प्रयास कर इसे हासिल किया जा सकता है।प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एडीपीआरओ हेमचन्द्र,प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी दीना नाथ द्विवेदी,जय प्रकाश, कमलेश यादव,अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।