विधायक का प्रयास कसेरूआ में खुलेगी रिर्पोटिंग पुलिस चैकी
रानीगंज,प्रतापगढ़। विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा जी के अथक प्रयास से विधानसभा क्षेत्र वासियों को कशेरुआ में रिपोर्टिंग पुलिस चैकी के रूप में मिली एक और बड़ी सौगात। माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से रानीगंज क्षेत्र में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की दृष्टि से विधायक जी द्वारा रानीगंज थाना परिक्षेत्र के सुदूरवर्ती कशेरुआ में एक नवीन रिपोर्टिंग पुलिस चैकी स्थापित किये जाने का प्रस्ताव शासन को दिया था। माननीय जी के प्रस्ताव के क्रम में पुलिस चैकी स्थापना हेतु प्रेषित आख्या के परीक्षणोंपरांत क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सदृढ़ किये जाने, अपराधों पर प्रभावी अपराध नियंत्रण व महिलाओंध्जन सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान किये जाने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदया ने जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना परिक्षेत्र के सुदूरवर्ती कशेरुआ में एक नवीन रिपोर्टिंग पुलिस चैकी स्थापित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। विधायक धीरज ओझा जी ने रानीगंज क्षेत्र के कशेरुआ में एक नवीन पुलिस चैकी स्थापित किये जाने की स्वीकृत प्रदान किये जाने पर आदरणीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी का क्षेत्रवासियों की तरफ से उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।