Logo

नुक्कड़ नाटक के जरिये शिक्षा और प्लास्टिक के प्रति किया जागरूक देर शाम शहर में पहुंची रोटरी यात्रा का हुआ स्वागत

प्रतापगढ़। महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, प्लास्टिक मुक्त भारत, नशा मुक्त, साक्षर भारत और जल संरक्षण मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए निकली रोटरी जन चेतना यात्रा देर शाम प्रतापगढ़ पहुंची। शहर में घुसते ही एम.डी.पी.जी. कालेज के समीप रोटेरियन इंजीनियर एस.पी. त्रिपाठी द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्लास्टिक मुक्त भारत का  नाट्य मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।  मंच का माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुये वक्ताओं ने कहा कि समाज में आज भी कुरीतियों की वजह से बालिका शिक्षा को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है। जागरूकता के अभाव में लोग बेटी को कम उम्र में ही घर गृहस्थी की जिम्मेदारी सौंप देते है। हम सभी को इस प्रकार की कुरीतियों से लड़ना होगा।  इस मौके पर रोटरी क्लब बनारस उदय के अध्यक्ष सचिन मिश्रा,  रोटेरियन डॉक्टर शिव मूर्ति लाल मौर्य, रोऽराजेंद्र खंडेलवाल, रोऽसरदार कर्मजीत सिंह, रोऽसंदीप खरे,  रोऽनीरज तिवारी, रोऽमनोज श्रीवास्तव, रोऽउमेश प्रताप सिंह एडवोकेट, रोऽअश्विनी केसरवानी और रोऽशरद केसरवानी ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.