Logo

मिशन प्रेरणा के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पट्टी,प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की बुनियादी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए शुक्रवार को बीआरसी केंद्र पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह प्रिंट रिच सामग्री में दी गई गतिविधियों व नवाचारों का प्रयोग करके बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रेरित किया।
एबीएसए ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो सत्रों में चलेगा। प्रथम सत्र में प्रेरणालक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका,  प्रिंट रिच परिवेश, सहज आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका तथा द्वितीय सत्र में शिक्षा पर कोबिड का प्रभाव गणित किट तथा समूह माड्यूल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 60 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। यह प्रशिक्षण 21 मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रशिक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, जितेन्द्रप्रताप सिंह, अरुण यादव, जय राम पांडे द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों में सर्वेश कुमार मिश्र, कुसुमलता चैधरी, पन्ना लाल यादव , अजय जयसवाल, पप्पू गुप्ता, अमर नारायण द्विवेदी, अरविंद, अजीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.