Logo

हेल्थ वर्करो के द्वितीय डोज का टीकाकरण आज

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जनपद में जिला पुरूष चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय एवं 17 ब्लाक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर 36 सत्र के माध्यम से छूटे हुए फ्रन्ट लाइन वर्कर प्रथम डोज एवं हेल्थ केयर वर्कर्स तथा हेल्थ केयर वर्कर्स को द्वितीय डोज का कोविड टीकाकरण किया गया। जनपद में आज गुरूवार को कुल 19 स्थानो पर 36 बूथो के माध्यम से कुल 2156 प्रथम डोज 222 एवं द्वितीय डोज 1934 का टीकाकरण सम्पादित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 26 फरवरी को जनपद में हेल्थ केयर वर्कर का द्वितीय डोज का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में टीकाकरण के फलस्वरूप कोई भी प्रतिकूल प्रभाव आज नहीं मिला।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.